Home » Blog » भिलाई का नामी सराफा व्यापारी ब्लैकमेलिंग का शिकार, महिला के चक्कर में करोड़ों की ज्वेलरी और कैश गवाया

भिलाई का नामी सराफा व्यापारी ब्लैकमेलिंग का शिकार, महिला के चक्कर में करोड़ों की ज्वेलरी और कैश गवाया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

बड़ा सराफा व्यापारी दुर्ग में रहता है

CG Prime News@भिलाई. भिलाई का एक नामी सराफा व्यापारी एक महिला से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया है। पीडि़त सराफा व्यापारी ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को बुधवार को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सवाल यह उठता है कि कौन है इतना बड़ा सर्राफा व्यवसायी, जिसकी दुर्ग में ज्वेलरी दुकान है, उसका नाम तक बताने में पुलिस क्यों कतरा रही है?

महिला और उसका पति हिरासत में

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी और आरोपी शादीशुदा महिला लंबे समय तक मित्र रहे। इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। इस दौरान महिला ने सराफा व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के चक्कर में सराफा कारोबारी ने करोड़ों की ज्वेलरी, कैश और महंगी गाडिय़ां तक गंवा दी। सराफा व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के घर छापा मारा। यहां से लगभग एक करोड़ की ज्वेलरी, कैश और गाडिय़ां जब्त की गई है। वहीं सराफा व्यापारी से जुड़े कई अहम कागजात भी महिला के घर से बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

ad

You may also like