भिलाई का तड़ीपार खरोगन में चला रहा था सेक्स रैकेट, नाबालिग समेत 5 युवती और 8 पुरुष के साथ गिरफ्तार

महादेव आईडी में लिप्त आरोपी नियाज सिद्दकी किराए पर मकान में चला रहा था रैकेट

भिलाई और पश्चिम बंगाल की लड़कियां को ऑनलाइन जॉब के बहाने ले जाता था

@CG prime News

दुर्ग. जिले का तड़ीपार नियाज सिद्दकी को मध्य प्रदेश खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महादेव ऑनलाइन सट्टा के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में सेक्स रैकेट चलाने लगा। मकान मालिक को शक होने पर पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो नाबालिग समेत 5 युवती और 8 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

खरगोन पुलिस ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चमेली की बाडी में मंगलवार देर रात 8.30 बजे दबिश देकर अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट को उजागर किया है। टीआई बीएल मंडलोई की अगुआई में पुलिस टीम ने एक किराए के मकान में दबिश दी। यहां छत्तीसगढ़ भिलाई और पश्चिम बंगाल की 5 युवतियों के साथ 8 पुरुष को संदिग्ध हालत में पकड़ा। इसमें खरगोन शहर के कुछ आरोपी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि सेक्स रैकेट का सरगना नियाज सिद्दकी है। वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई और पश्चिम बंगाल से किशोरियों को बुलाकर लाता है। ऑनलाइन कंपनी के मैनेजर का हवाला देकर किराए का मकान लिया। उसी मकान में गोरखधंधा संचालित किया था। पुलिस के मुताबिक जब मकान मालिक ने नियाज सिद्दकी को मना किया और कहां कि यहां युवतियां आती है। यह सब नहीं चलेगा, लेकिन नियाज ने मकान मालिक की बात नहीं मानी। तब उसने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने घटना स्थल पर दबिश देकर भिलाई छावनी निवासी सरगना नियाज सिद्दकी पिता जलील अहमद, मनीष सिंह राजपूत पिता अशोक राजपूत, जगदीश प्रसाद पिता गोविंद प्रसाद नामदेव, राजेश पिता झूरी, दुर्ग के जितेन्द्र पिता नरेश चौहान, ओम प्रकाश पिता प्रभुचंद, बोरसी राधेलाल पिता गोपीलाल और खरगोन निवासी अमित पिता हरीश को गिरफ्तार किया।

ऑनलाइन कंपनी में जॉब दिलाने किशोरी और युवतियों को भिलाई से ले जाता था आरोपी

टीआई मंडलोई ने बताया मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को देर शाम चमेली की बाडी क्षेत्र में दबिश दी। कमरे में युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। 13 युवक-युवतियों के साथ सरगना छावनी निवासी नियाज सिद्दकी पिता जलील अहमद पकड़ा गया। युवकों से आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त हुई है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई और पश्चिम बंगाल से किशोरी व 18 से अधिक उम्र की युवतियों को ऑनलाइन कंपनी में जॉब दिलाने के बाने बहला फुसला कर लाता है। दरअसल आरोपी नियाज सिद्दकी आईपीएल सट्टा, सट्टा जुआ और मारपीट के दर्जनों प्रकरण खिलाफ दर्ज है। इस लिए नियाज को तड़ीपार किया गया।