CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में चार शराबी युवकों की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। कार सवार शराबी युवक ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को फुटबॉल की तरह उड़ा दिया। जिससे सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती वह अपने जीवन की सांसे गिन रहा है। पूरा मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन वैली अपार्टमेंट (green valley apartment bhilai) का है।
पुलिस ने चारों को लिया हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार कार से टक्कर से गेट में तैनात गार्ड 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। इसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड के सिर पर गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर, स्मृति नगर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। शिकायत के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।
CCटीवी में कैद हुई घटना
गार्ड को कार से टक्कर मारने की पूरी घटना ग्रीन वैली अपार्टमेंट में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पहले एक बाइक पर दो युवक अपार्टमेंट के अंदर आते हैं तब गार्ड ने गेट खोला और उन्हें आने दिया। थोड़ी देर बाद एक और बाइक वाला अपार्टमेंट के अंदर आता है तो गार्ड ने उसके लिए भी गेट खोला। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार तेज रफ्तार को देख गार्ड ने गेट को खोल ही रहा था, तभी कार चालक ने गेट को तेजी से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें गार्ड दूर जा गिरा। इस हादसे में गार्ड बुरी तरह घायल हो गया।