ट्राई, CBI, ED के अधिकारी बनकर सुप्रीम कोर्ट का भेजा अरेस्ट वारंट, एक आरोपी गिरफ्तार
CG Prime News@भिलाई. Cheated of Rs 49 lakh by digital arrest for 5 days in Bhilai भिलाई में पांच दिनों तक एक शख्स को डिजीटल अरेस्ट (digital arrest fraud) करके 49 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर को रूआबांधा निवासी इंद्र प्रकाश कश्यप ने भिलाई नगर थाने में डिजीटल अरेस्ट होकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात नंबर से वाट्सअप कॉल के माध्यम से ठगों ने उसे ट्राई के नाम से फोन किया। उसके बाद अलग-अलग नंबरों से CBI, ED और सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट और नोटिस भेजकर झांसे में ले लिया। ठगों ने पांच दिनों तक उसे डिजीटल अरेस्ट करके रखा और इस बीच अलग-अलग खातों में 49 लाख रुपए धोखाधड़ी की। आरोपियों ने सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट में प्रार्थी से 49 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। पैसों को वेरिफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत एक टीम का गठन किया। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। प्रार्थी से उपलब्ध अलग-अलग फोन नंबरों की जांच की गई। वहीं बैंक अकाउंट की भी डिटेल निकाली गई। जब सूूक्ष्मता से जांच की गई तो आरोपी के द्वारा औरंगाबाद के आईसीआईसीआई बैंक के एक खाते का उपयोग किया जाना पाया गया। पुलिस टीम ने तुरंत शाखा से संपर्क स्थापित करके खाता धारक के संबंध में विस्तृत जानकारी और फोन नंबर जुटाया। जिसके बाद भिलाई नगर थाना से एएसआई शमित मिश्रा, एंटी क्राइम साइबर यूनिट से हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, शहबाज खान, जावेद हुसैन की टीम औरंगाबाद भेजी गई।
गांव में मिला आरोपी
टीम जब बैंक से मिले पते पर पहुंची तो आरोपी वहां नहीं मिला। पड़ोसियों से पता चला कि कई सालों से वह यहां नहीं रहता। जिसके बाद किसी तरह जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी बापू श्रीधर भराड़ के गांव राहेगांव, जिला संभाजीनगर पहुंची। वहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बापू श्रीधर से घटना में प्रयुक्त बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन और सिम जब्त किया गया है। पुलिस उसे रिमांड में लेकर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
