Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई भाजपा अध्यक्ष के बेटे की दादागिरी अब पिता का भी ऑडियो वायरल

भिलाई भाजपा अध्यक्ष के बेटे की दादागिरी अब पिता का भी ऑडियो वायरल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष (Bhilai BJP President) पुरुषोत्तम देवांगन का एक ऑडियो वायरल हो होने के बाद खलबली मच गई है। ऑडियो में वे अपने बेटे के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे पर मारपीट का केस हुआ है। वायरल ऑडियो में वे पीडि़त पक्ष को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं रूलिंग पार्टी का अध्यक्ष हूं। फिलहाल उन्होंने इस ऑडियो को गलत बताते हुए खुद को इस मसले से अलग बताया है।

CG PRIME NEWS

भिलाई भाजपा अध्यक्ष के बेटे की दादागिरी अब पिता का भी ऑडियो वायरल

कॉलेज में हुआ जमकर बवाल

दरअसल, रूंगटा कॉलेज आर-1 में सोमवार को वार्षिक “व्योम फेस्ट” का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीबीए सेकेंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान (18 साल), निवासी सेक्टर-5 का एक लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रा ने पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन को यह बात बताई।

इसके बाद वैभव अपने दोस्त सोमू देवांगन और कुछ लड़कों के साथ मारपीट करने पहुंच गया। उसने अपने पिता की ऊंची पहुंच और जिलाध्यक्ष होने की धमकी दी। इस पर दूसरे गु्रप के लड़कों ने भी गाली-गलौज की जिसके बाद विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट हो गई। एक कार में तोडफ़ोड़ भी की गई है।

बेटे ने दी थी धमकी

पीडि़त ऋषि का आरोप है कि, हमलावरों ने उन्हें सरकार में पहुंच होने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि, सरकार हमारी है, थाने में रिपोर्ट कराओ तो भी पुलिस कुछ नहीं करेगी। ऋषि का कहना है कि, इस दौरान वैभव ने किसी पुलिस वाले को फोन किया और कहा कि अगर ये लोग शिकायत दर्ज कराने आए तो थाने में पकड़कर पीटना।

जमकर हुआ बवाल, पहुंची पुलिस

पीडि़त ऋषि का आरोप है कि, मारपीट में उसके बाएं आंख के नीचे, पीठ और बाएं हाथ में चोट आई है। उसने जामुल पुलिस को फोन कर सूचना दी। मारपीट के दौरान वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और कई अन्य अज्ञात लड़के शामिल थे। इस दौरान काफी हंगामा हुआ, जिससे लोगों की पूरी भीड़ जुट गई थी।

ad

You may also like