CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के वोटिंग से ठीक एक दिन पहले एक जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी संजय लहरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के बूढ़ाडांड़ गांव के निवासी थे। संजय अलमारी चुनाव चिन्ह पर बूढ़ाडांड़, डुडूगजोर और गाला शिवपुर गांवों से चुनाव लड़ रहे थे। बतां दें कि रविवार को वोटिंग है।
तबीयत खराब चल रही थी
संजय लहरे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी तनाव का उनकी सेहत पर असर पड़ रहा था। संजय के अचानक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद संजय ने भोजन किया और सोने चले गए। शनिवार सुबह जब पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे अचेत मिले। परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने संभावना जताई की रात में सोते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया होगा।
23 को वोटिंग
पत्थलगांव एसडीओपी धु्रबेश जायसवाल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है।
