Balrampur news : दंतैल हाथी ने ग्रामीण को पहले सूंड से उठाकर पटका, फिर छाती पर पैर रखकर कुचल डाला

बलरामपुर/रायपुर . हाथी के उत्पात से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। Balrampur news धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर बस्ती में गुरुवार की रात को दंतैल नर हाथी ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को सूंड से पटक कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीण के साथ सो रहे चचेरा भाई को भी हाथी ने सूंड में लपेट लिया था, लेकिन परंतु किसी प्रकार उसने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची घायल ग्रामीण को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़िए : कारगिल विजय दिवस: SSB जवानों ने किया DAV स्कूल में पौधरोपण, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे ग्राम अनिरुद्धपुर के बीच बस्ती में घर के बाहर बाबूलाल सिंह पिता स्वर्गीय शिवचरण सिंह उम्र 64 वर्ष एवं उसका चचेरा भाई शिवनाथ सिंह पिता स्वर्गीय लखन सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान हाथी वहां आ धमका। पहले उसने शिवनाथ के छाती पर पैर रखा। इसके बाद सूंड से लपेटने का प्रयास किया। मौका देख कर शिवनाथ वहां से कूदकर घर के अंदर घुस गया, लेकिन बाबूलाल नहीं भाग पाया। हाथी उसे सूंड से लपेट कर करीब पांच मीटर दूर ले जाकर पटक कर पैर से उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की देर रात ही सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला पहुंचा। मृतक के स्वजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।