CG Prime News@दुर्ग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health and Family Welfare Minister Shyam Bihari Jaiswal) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे थे। यहां उन्होंने दुर्ग जिला अस्पताल और सीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान दुर्ग जिले में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए अहम बैठक भी की। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय की स्वशासी समिति की बैठक आयोजित हुई।
सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन लगाई जाएगी
बैठक में दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की स्थापना के निर्देश दिए। जिससे मरीजों को त्वरित एवं उन्नत उपचार मिल सके। इसके साथ ही पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।
संविदा भर्ती पर दिया जोर
स्वास्थ्य मेंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बोर खनन कराने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त राठौर के सुझाव पर स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों एवं मरीजों की सुविधाओं के विस्तार हेतु एप्रोच रोड, हाई मॉस्क लाइट, सीसीटीवी कैमरा तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने सुनिश्चित करने कहा। अस्पताल में खेल उपकरण, ऑडिटोरियम और जिम निर्माण की योजना पर भी सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अनुमति प्राप्त होने के उपरांत प्रबंधन कार्यों में किसी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था हेतु जल्द से जल्द संविदा भर्ती किए जाने के निर्देश दिए और शासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
यह रहे बैठक में मौजूद
इस दौरान बैठक में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ललित चन्द्राकर और गजेन्द्र यादव, महापौर अल्का बाघमार, स्वास्थ्य संचालक पदमिनी भोई, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, एडीएम अरविन्द एक्का, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन एवं सह अस्पताल अधीक्षक दुर्ग डॉ. हेमन्त साहू, डॉ. ओपी वर्मा, समिति की सदस्य सचिव एवं चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रजना सिंह, चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ प्राध्यापक एवं समिति के सदस्य, डॉक्टर सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

