बिलासपुर. CG Prime News@ एसीबी की टीम ने जांजगीर-चांपा के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 दीपक यादव को ढाई हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। आवेदक और आरोपी के मध्य आज रिश्वत की प्रथम किस्त के रूप में 2,500/- रूपए दिए जाने पर सहमति हुई थी। जिस पर एसीबी, बिलासपुर की टीम द्वारा जाल बिछाकर आरोपी को प्रार्थी से उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जांजगीर चांपा के कार्यालय में करीब पौने दो बजे प्रथम किस्त 2.500/- रूपये लेने के उपरांत गवाहों के सामने रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है। दरअसल प्रार्थी ने एसीबी बिलासपुर में ये शिकायत की थी कि वह पत्नी के ईलाज के लिए 1 लाख रूपए पार्ट फाइनल निकलवाने हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं,जांजगीर चांपा में आवेदन दिया है। जिसे स्वीकृत कराने के लिए कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 दीपक कुमार यादव द्वारा 5 हजार रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की तस्दीक की गई, तो शिकायत सही पाई गई।