बी.कॉम छात्र ने की खुदकुशी

तालपुरी में किराए से रहता था मोहित

CG Prime News@भिलाई. तालपुरी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाला रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज बी कॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस के मुताबिक वह पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

भिलाईनगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि हरियाणा हिसार निवासी छात्र मोहित मेहता (19 वर्ष) ने घर में पंखे में फंदा बांधकार सुसाइड कर लिया। वह तालपुरी क्वार्टर बी ब्लॉक 29 सी में किराए में रहकर रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहा था। 2 दिन पहले ही हरियाणा से भिलाई लौटा था। उसके दोस्तों ने कई बार फोन किए, लेकिन मोहित ने रिसिव नहीं किया। घर जाकर देखा तो वह पंखे पर लटका मिला।फिलहाल शव का पंचनामा कर मॉच्र्युरी में रखवा दिया है।

जूता दुकान में पार्ट टाइम जॉब

पुलिस के मुताबिक मोहित हिसार की उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। वह अपने खर्च के लिए रिसाली की एक जूता दुकान में पार्ट टाईम जॉब करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।