Saturday, January 10, 2026
Home » Blog » संस्कार पैनल के विजय बने आशीष नगर साहू समाज इकाई के अध्यक्ष

संस्कार पैनल के विजय बने आशीष नगर साहू समाज इकाई के अध्यक्ष

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime News@ साहू समाज के आशीष नगर पश्चिम, दया नगर, अवधपुरी, प्रियंका नगर, चन्द्र नगर और शांतिकुंज इकाई चुनाव में शनिवार को संस्कार पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की है। अपने प्रतिद्वंद्वी विकास पैनल के उम्मीदवारों को हराते हुए संस्कार पैनल के विजय साहू ने अध्यक्ष, राकेश साहू ने उपाध्यक्ष और कुमारी साहू ने महिला उपाध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया। रिसाली नगर निगम बनने के बाद साहू समाज ने 15 इकाई को मिलाकर रिसाली तहसील का गठन किया है। जिसमें से 9 इकाइयों में 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चुनाव कराए जा रहे हैं। 25 मार्च के बाद परिक्षेत्र और तहसील का चुनाव होगा।

You may also like

Leave a Comment