CG Prime News@भिलाई. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में भीड़ का फायदा उठाकर भिलाई में मोबाइल चोरी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी एम सागर के कब्जे से पुलिस ने चोरी के दस मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 16 मोबाइल बरामद किया गया था।
27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भिलाई के सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त सेंट्रल एवेन्यू में जुटे थे। आस्था के इस सैलाब में भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी सुनील, बिल्लु, एम सागर और इमला ने लाखों रुपए का मोबाइल पार कर दिया। बड़ी संख्या में लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे थे। मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने सिविक सेंटर से संदेही महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर संदेही महिला ने अपना नाम इमला निवासी कैम्प 1 छावनी भिलाई की होना बताया।
भीड़ का उठाया फायदा
महिला ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़़ का फायदा उठाकर अपने साथियों बिल्लु नौशाद, सुनील उर्फ रोहित और अन्य के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल में से 14 मोबाईल अपने पास रखना और एक-एक मोबाईल बिल्लु नौसाद, सुनील उर्फ रोहित को देना बताया। बिल्लू नौशाद, सुनील उर्फ रोहित को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोबाईल कीमती लगभग 4,55,000 विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं एक आरोपी एम सागर फरार था। जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पहले पकड़ गए तीन आरोपियों से मिला क्लू
पहले पकड़े गए आरोपियों ने एम सागर के बारे में पुलिस को बताया। इसी बीच रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर के पास भिलाई में अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना भिलाई नगर ने संदेही व्यक्ति को हिरासत मे लेकर थाना लाकर पूछताछ किया। संदेही व्यक्ति वही फरार आरोपी होना पाया गया जिसने अपना नाम एम. सागर पिता एम. शेखर उम्र 21 साल निवासी प्रगति नगर छावनी भिलाई का होना बताया।
आरोपी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर अपने साथीगणों बिल्लु नौसाद, सुनील उर्फ रोहित, इमला व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। चोरी किए गए मोबाईल में से 10 मोबाईल अपने पास रखना बताया। जिसे आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया है। आरोपीगणो के द्वारा संगठित होकर संयुक्त रूप से अपराध को कारित करना पाया गया। नए कानून के प्रावधानों के तहत संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस. जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

