शपथ से पहले विवादों में फंसी अंबिकापुर मेयर मंजूषा, FIR कराने पहुंचे कांग्रेसी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित महिला महापौर एक के बाद एक विवादों में फंसते नजर आ रही हैं। एक ओर रायुपर मेयर मीनल चौबे के बेटे के बीच सड़क बर्थ डे पार्टी का विवाद थमा नहीं है वहीं दूसरी ओर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट चौक से कोतवाली थाने तक रैली निकाली। मेयर मंजूषा भगत के बयान को धार्मिक भेदभाव की भावना से परिपूर्ण बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

शुद्धिकरण के बयान पर बवाल

अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महिला महापौर मंजूषा भगत ने कहा था कि, वे पदभार ग्रहण करने से पहले दफ्तर का शुद्धिकरण कराएंगी। 10 साल तक नगर निगम के साथ शहर को अशुद्ध किया गया। मंजूषा भगत ने कहा कि मैं निगम की पहली हिंदू महापौर हूं। रीति-रिवाज के साथ शुद्ध कुर्सी पर बैठूंगी। मंजूषा भगत ने कहा कि वे गंगाजल लेकर आई हैं, कुर्सी पर बैठने से पहले नगर निगम में विशेष पूजा पाठ कराएंगी और निगम का शुद्धिकरण होगा।

कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, एफआईआर की मांग

मेयर मंजूषा भगत ने कहा था कि, वे नगर निगम की पहली हिंदू महापौर है। पदभार ग्रहण करने से पहले निगम का कुंभ से लाए गए गंगाजल से शुद्धिकरण कराएंगी। उन्होंने निगम के आयुक्त को कुर्सी-टेबल तक बदलने के निर्देश दिए थे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि, मंजूषा भगत का बयान अस्पृश्यता और धार्मिक भेदभाव की भावना से परिपूर्ण नफरती है। मीडिया के माध्यम से दिया गया यह सार्वजनिक बयान न केवल संविधान के अनुच्छेद 17 का उल्लंघन है। साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196, 197, 298, 302, 356(3)(4) के तहत दंडनीय होने के साथ ही एक जनप्रतिनिधि के आचरण के खिलाफ है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया है।

2 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह, कांग्रेस करेगी बहिष्कार

2 मार्च को अंबिकापुर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का जिला कांग्रेस कमेटी ने बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी बतौर अतिथि शामिल होंगे। मंजूषा भगत सहित अन्य नेता मुख्यमंत्री को आमंत्रण देने रायपुर पहुंचे थे।

कांग्रेस ने उठाया सवाल

जिला कांग्रेस कमेटी ने महापौर के बयान पर सवाल करते हुए कहा कि, डॉ. अजय तिर्की और प्रबोध मिंज के महापौर रहने से निगम और शहर अशुद्ध हो जाता है, तो प्रबोध मिंज भाजपा के विधायक हैं। क्या इससे छत्तीसगढ़ विधानसभा भी अशुद्ध हो जाता है। जबकि दोनों महापौर सरगुजा की सम्मानित और प्रगतिशील उरांव जनजाति वर्ग से आते हैं। इस जनजाति की एक महिला जनप्रतिनिधि को अपने सजातीय दो जनप्रतिनिधियों के प्रति छुआ-छूत भरा व्यवहार भाजपा के नफरती एजेंडे को सामने लाता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता और निगम के नवचयनित नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि, यदि मंजूषा भगत सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगती हैं तो कांग्रेसी पार्षद शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे। कांग्रेसी पार्षद अलग से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शपथ ग्रहण करेंगे।