करीब 36 लाख कीमत का सरकारी चावल गबन करने का गंभीर आरोप
दुर्ग. कैंप-1 वृद्ध नगर निवासी अनुराधा ठाकुर ने दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और खाद्य नियंत्रक को लिखित शिकायत की है। संलग्न शिखिका स्व सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान क्रमांक 431004108 में चावल वितरण में अनियमितता और भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि जून 2024 से जून 2025 तक उन्हें किसी भी माह में पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत मिलने वाला 921 क्विंटल चावल नहीं दिया गया है। सरकारी रेट से करीब 36 लाख रुपए चावल गबन करने का आरोप है।
(Allegation of irregularity in rice distribution in self-help group shop, woman complained to SSP durg)
बिक्रेता अनुराधा ठाकुर ने आरोप लगाया है कि दुकान का संचालन कर रहे अजय मेश्राम नामक व्यक्ति ने मशीन में जानबूझकर उनका नाम दर्ज कराया और जब उन्होंने बार-बार संपर्क किया, तो उन्हें बताया कि उसे बिक्रेता बनाया गया है और डराया-धमकाया गया। हर महीने जब भी चावल का DO कटता था, तब दुकान में चावल नहीं आता था ट्रांसपोर्टर और मेश्राम द्वारा मशीन में उससे थम लगवा कर पावती ले ली जाती थी। चावल उसके दुकान में नहीं आता था इस तरह से 921 क्विंटल चावल का गबन किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि हर महीने 2000 की रिश्वत लेकर दुकान से चावल वितरण किया जा रहा है। पूर्व में वे 8000 किराया लेकर दुकान संचालक सुभम वर्मा को देने का कार्य करती थीं, लेकिन विवाद होने के बाद अब उन्हें परेशान किया जा रहा है। और फुड निरीक्षक से मिल कर दुकान निलंबित कर दी और प्रकरण बनाकर अपनी दुकान में उक्त दुकान को संलग्न करा लिया।
दुकान पीडीएस चावल मशीन और रजिस्टर जांच की मांग
उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें और अधिक प्रताड़ित किया गया, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है और इसकी जिम्मेदार अजय मेश्रराम और खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता होंगे। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दुकान की पीडीएस चावल मशीन और रजिस्टर की जांच की जाए। फरवरी 2024 से जून 2025 तक के वितरण की सच्चाई सामने लाई जाए। इसमें सेल्समैन अजय मेश्राम और निरीक्षक वसूधा गुप्ता मिली भगत कर गड़बड़ी की है।
27 जून किया शिकायत
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह एक सामान्य परिवार से हैं और उनके पास चावल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। 27 जून को शिकायत पत्र सौंपा गया, जिसमें संबंधित ट्रक नंबर और मशीन एंट्री का भी उल्लेख किया गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।
शिकायत की जांच चल रही है
निरीक्षक वसुधा गुप्ता का कहना है कि शिकायत पर जांच की गई थी। समिति अध्यक्ष और बिक्रेता को पार्टी बनाकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया गया है। रहीबात ट्रांसपोर्टर द्वारा चावल दुकान तक नहीं पहुंचा गया। इसकी शिकायत आफिस में की गई है। फुड कंट्रोलर द्वारा जांच कराई जा रही है।

