अपर कलेक्टर के जवान बेटे की डैम में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने, हो गया हादसा

CG Prime News@रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में अपर कलेक्टर के बेटे की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार करीब रात 8 बजे डूबे युवक का शव बुधवार सुबह रेस्क्यू किया गया। मेरी जानकारी के अनुसार बालोद के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे 25 वर्षीय जॉय लकड़ा की डैम में डूबने से मौत हो गई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ रायगढ़ के दाम में घूमने के लिए गया था।

कोतरा रोड थाना प्रभारी श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृत युवक के दोस्तों ने जॉय के डूबने की सूचना तुरंत पुलिस में दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया और रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया। युवक का शव बुधवार सुबह 6 बजे डैम से बाहर निकला गया। युवक दिल्ली में रहकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर रहा था। वह छुट्टियों में घूमने के लिए रायगढ़ आया था। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ब्लूटूथ निकालने कूदा डैम में
पुलिस ने बताया कि जॉय अपने दो दोस्तों के साथ डैम में पिकनिक मनाने पहुंचा था। रात करीब 8 बजे ब्लूटूथ स्पीकर डैम में गिर गया। जिसे निकालने के लिए वह डैम के पानी में उतरा था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। दोनों दोस्तों को तैरना नहीं आता था उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिला कमांडेंट ने बताया कि रात 10:00 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जो सुबह 3 बजे तक चला। इस दौरान मृतक की बॉडी नहीं मिली। जिसके बाद सुबह 6 बजे फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तब गहरे पानी में युवक का शव मिला।