कांग्रेस में निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई, 61 कार्यकर्ताओं को पद से हटाया, 16 को नोटिस जारी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (CG Congress) में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई। शुक्रवार को एनएसयूआई (NSUI) रायपुर जिला अध्यक्ष ने संगठन में निष्क्रिय 61 पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है। इसके अलावा 16 अन्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने
पदमुक्ति आदेश जारी किया है। जिसमें 61 कांग्रेसियों को पद से हटाया गया है।

अधिवेशन में लिया गया फैसला

ये फैसला हाल ही में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्देशों के तहत लिया गया। जिसमें साफ कहा गया था कि जो लोग काम नहीं करना चाहते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए या घर बैठ जाना चाहिए। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की अब पार्टी में कोई जगह नहीं है। ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

संगठन में रहकर भी कुछ नहीं कर रहे थे

NSUI रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि ये फैसला सिफऱ् इसलिए लिया गया है, क्योंकि कई लोग लंबे वक्त से संगठन की गतिविधियों से दूर हैं। हाल ही में जब एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया गया, तब भी कई पदाधिकारी नदारद रहे। इससे साफ हो गया कि कुछ लोग सिर्फ नाम के लिए पद पर हैं, न तो काम कर रहे हैं और न ही संगठन को समय दे रहे हैं।

सिर्फ मेहनती लोग ही टिक पाएंगे

एनएसयूआई की इस कार्रवाई से संगठन में हलचल तो मच ही गई है, लेकिन दूसरी तरफ बहुत से जमीनी कार्यकर्ताओं को इससे राहत भी मिली है। कार्यकर्ता की माने तो जो हर मीटिंग, हर प्रोग्राम में शामिल होते हैं, मेहनत करते हैं। अब हमारी अहमियत बढ़ेगी। बहुत से लोग तो सालभर गायब रहते हैं, लेकिन हर फोटो में सामने दिखते थे। अब वो सिस्टम खत्म हो गया।

एक्टिव लोग चलाएंगे संगठन

एनएसयूआई रायपुर ने एक लाइन में सबको साफ संदेश दे दिया है “अब पद नहीं, परिश्रम चलेगा। “यानि जो एक्टिव रहेगा, वही संगठन में रहेगा। आने वाले समय में और भी बदलाव होंगे, ताकि रायपुर एनएसयूआई एक मजबूत, डिसिप्लिन और एक्टिव टीम के रूप में सामने आ सके। ये एक तरह से कांग्रेस के उस राष्ट्रीय मैसेज का लोकल वर्जन है, जिसमें कहा गया था जो काम नहीं करना चाहते, वो आराम करें या रिटायर हो जाएं।