आरंग पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई
CG Prime News@रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस (raipur police) द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ेः भिलाई: बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में घोंपा चाकू, शादी समारोह में दहशत
आरंग थाना पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल में गांजा लेकर गुल्लू से आरंग की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। टीम ने पंचमुखी महादेव मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति को मोटर साइकिल पर आते देखा और उसे रोककर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम संजय ध्रुव (28 वर्ष), निवासी कौआझर, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद बताया।
गांजा और मोटर साइकिल जप्त
जब पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद थैले की तलाशी ली, तो उसमें 3.990 किलोग्राम गांजा मिला। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GA 0497) भी जप्त की गई। जप्त गांजे और वाहन की कुल कीमत लगभग 80,000 रुपये आंकी गई है। गांजा मिलने पर पुलिस ने आरोपी संजय ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना आरंग में अपराध क्रमांक 122/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, दीपक बघेल, आर. तुकेश निषाद और थाना आरंग से सउनि. नरेश कुमार देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और आगे भी ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
