अवैध शराब की 11 बोतल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बाइक समेत शराब जब्त

भिलाई. सुपेला पुलिस ने गदा चौक के पास एक आरोपी के रामाराव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 32(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि पेट्रोलिंग टीम को गदा चौक भेजा गया। पीपल झाड के नीचे झोले में शराब लेकर जाने की तैयारी में था। टीम ने आरोपी कैंप-1 निवासी के रामाराव (53वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने  मूलत: पलाशा जिला श्रीकाकुलम (आंध्रप्रदेश) का निवासी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से सफेद थैले में 11 बोतल गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब मिला।