रायपुर। मंदिर हसौद थाना अंतर्गत सेक्टर-16, ब्लॉक-30 के पास स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी का छात्र सैम पूरे जूदे चौथी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पहले सद्भावना हॉस्पिटल, फिर बालको अस्पताल और बाद में मेकाहार अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। (Student molested at Kalinga University; accident occurs while fleeing after dispute)
विवाद की पृष्ठभूमि
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना से पहले सैम का एक युवती के साथ विवाद हुआ था। युवती ने आरोप लगाया कि सैम ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को मौके पर बुला लिया। अन्य युवकों को देखकर सैम घबरा गया और अपने घर की ओर ऊपर की मंजिलों की तरफ भागा।
हादसे की परिस्थितियां
कुछ समय बाद यह जानकारी मिली कि सैम चौथी मंजिल से नीचे गिर चुका है। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने युवक को किसी के द्वारा धक्का दिए जाने या मारपीट होते नहीं देखा है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद युवक और युवती भयभीत हो गए थे। आशंका थी कि घायल सैम के दोस्त उनके साथ मारपीट कर सकते हैं, जिसके चलते वे पहले थाना भिलाई पहुंचे। बाद में दोनों को पूछताछ के लिए थाना मंदिर हसौद लाया गया। पुलिस द्वारा संदेहियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आगे की जांच
मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव का कहना है कि पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।