Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Accident in holi : होली पर अंबिकापुर में बड़ा हादसा, रंग खेलने बाइक पर निकले तीन दोस्त, एक्सीडेंट में चेहरा हुआ चकनाचूर, खुशियां मातम में बदली

Accident in holi : होली पर अंबिकापुर में बड़ा हादसा, रंग खेलने बाइक पर निकले तीन दोस्त, एक्सीडेंट में चेहरा हुआ चकनाचूर, खुशियां मातम में बदली

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर। Accident in holi अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी बृजेश रजक(25) दोस्त के साथ अपाचे स्पर्टस बाइक से होली पर्व के दिन सुबह घर से निकला था। वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित भगवानपुर में उनकी मोटरसाइकिल की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी में गांधीनगर निवासी अंकित यादव(26) और उसका दोस्त सवार था। होली की मस्ती में युवाओं ने हेलमेट भी नहीं पहना था। आसपास मौजूद लोगों ने सभी को सड़क से उठाया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों को भी गंभीर चोट है।

जारी रही पुलिस की सख्ती

एक युवक के चेहरे की कई हड्डियां टूट गई हैं। घटना से मृतकों के स्वजन में मातम पसर गया है। बड़ी संख्या में स्वजन और परिचित भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए थे। अंबिकापुर शहर में पुलिस की सख्ती के बाद भी सुबह से ही दोपहिया वाहनों में तीन सवारी और तेज गति से वाहन चलाकर युवाओं को मस्ती करते देखा गया। होली के दिन सड़क दुर्घटना की शहर में ही तीन और घटनाएं भी हुई।

ad

You may also like