Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » तेज रफ्तार ट्रेलर ने धान से भरी ट्रक को मारी टक्कर, ट्रेलर चालक की मौके पर मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर ने धान से भरी ट्रक को मारी टक्कर, ट्रेलर चालक की मौके पर मौत

by cgprimenews.com
0 comments

 ट्रक चालक मौके से फरार

CG Prime News: भिलाई। भारतमाला परियोजना के तहत चल रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने धान से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक बाल-बाल बचकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे ग्राम सैलूद मटंग मोड़ के पास हुई। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर मटंग की ओर जा रहा था, जबकि धान से भरा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। जैसे ही ट्रक मटंग मोड़ पर मुड़ने लगा, तभी बिलासपुर निवासी ट्रेलर चालक रामबाबू डबरिया (32) ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर की सामने की चेसिस पूरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, टक्कर के कारण धान से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया, लेकिन उसका चालक सुरक्षित बाहर निकलकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया है।

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है, जबकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रेलर की तेज रफ्तार और दुर्घटना का कारण लापरवाही थी या फिर सड़क पर किसी अन्य वजह से हादसा हुआ।

ad

You may also like