Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » भिलाई में दोहरा हत्याकांड: पिता के साथ मामूली विवाद, क्षुब्ध होकर बेटे ने ली दो युवकों की जान

भिलाई में दोहरा हत्याकांड: पिता के साथ मामूली विवाद, क्षुब्ध होकर बेटे ने ली दो युवकों की जान

by cgprimenews.com
0 comments
cg prime news

रक्षा बंधन से एक दिन पहले डबल मर्डर

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में रक्षा बंधन से एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली विवाद के चलते एक युवक ने चाकू घोंपकर दो दोस्तों की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। पूरी रात पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी निखिल भारती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। (Double murder in Bhilai: Minor dispute between two youths and their father)

यह भी पढ़ेः दुर्ग कलेक्टर परिसर ने अधेड़ ने लगाई फांसी, बीमारी से परेशान था

नेवई थाना प्रभारी कमल सिंह सेंगर ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब पौने 10 बजे नेवई बस्ती की है। नेवई बस्ती में रहने वाले आरोपी निखिल भारती (21 वर्ष) के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले चिंतामणि साहू उर्फ डब्बू (21) और गौरव कोसरिया (22) को शराब पीने से मना किया था, लेकिन दोनों उसके पिता से गाली गलौज कर विवाद कर लिए। जिससे निखिल बेहद नाराज़ था। इसी रंजिश के चलते निखिल को सबक सिखाने की सोची और घटना के तीन दिन बाद बदले की भावना से निखिल भारती बस्ती के पास में ही स्थित दशहरा मंच के पास गया। जहां चिंतामणी साहू और गौरव कोसरिया पहले से मौजूद थे।

दारू पीने के बाद दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि तीनों एक साथ दारू पिए। जब नशा चढ़ा तो निखिल ने उसके पिता के साथ विवाद की घटना को छेड़ दिया। उसी दौरान तीनों में विवाद हो गया। निखिल अपने जेब से चाकू निकाला और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पेट की नाजुक जगह चाकू लगने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चिंतामणि को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान करीब 12 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।

चिंता और गौरव का अपराधिक रिकार्ड

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक गौरव कोसरिया का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह पहले नाबालिग रहते हुए हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं गौरव कोसरिया के खिलाफ भी पूर्व में मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी निखिल और मृतक चिंतामणि दोनों की उम्र 21 साल बताई गई है। पुलिस ने आरोपी निखिल को रातो-रात खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

राखी से एक दिन पहले डबल मर्डर की घटना से मोहल्ले में रोष

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि मृतकों के परिजनों में गुस्सा और शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात की रात उसने दोनों को कैसे और किन परिस्थितियों में घेरकर हमला किया। बताया जा रहा है कि निखिल हार्डवेयर की दुकान में काम करता है।

You may also like