– घटना स्थल पर दुर्ग ग्रामीण एसपी प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी राकेश जोशी, फोरेंसिक एक्सपर्ट पटेल, डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची
CG Prime News@दुर्ग. पाटन थाना अंतर्गत ग्राम बठेना में पिता व पुत्र का एक ही फंदा में झूलती हुई लाश मिला। कुछ ही देर में पता चला कि पास के खेत में रखे एक पैरावट में तीन लाश होने मिली। उसकी पत्नी और दो बेटियों की लाश होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में सेड में लगी पाइप से फंदा बनाकर झूलते मिला। मौके पर उनकी पत्नी जानकी बाई और दोनों पुत्री ज्योति गायकवाड़ व दुर्गा गायकवाड़ घर पर नहीं मिली। तब पुलिस को शक हुआ कि जो लाश पैरावट में है, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की हो सकती है।
पैराट में मिली लाश तार से बंधी मिली
पैरावट में जो लाश है उसे तार से बांध दिया गया है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को जला दिया गया होगा। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की अंदेशा है। मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए है। मौके पर एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी सहित थाना स्टॉप पहुंच कर जांच कर रही है।