बालोद में कोरोना से कांग्रेस नेता की मौत, जिले में 95 नए मरीज मिले

बालोद. जिला मुख्यालय में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार कोरोना से मौत हो रही है। बुधवार को शहर के पांडे परिवार में छोटी दिवाली की खुशी मातम में बदल गई, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 65 वर्षीय दामोदर प्रसाद पांडे (डीपी) की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें 23 नवम्बर को सांस लेने में परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गया, जहां से तत्काल एम्स रायपुर ले गया। एम्स में जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता की मौत के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही उनका कोविड 19 नियम के तहत अंतिम संस्कार भी कराया गया। बालोद शहर में कोरोना से यह 7वीं मौत है।

बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक जिला मुख्यालय में 12 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से 4 नया पारा एवं 3 मरीज शिकारीपारा में मिले हैं। इसके अलावा जवाहरपारा में दो व कोतवाली थाना पुलिस के 2 पुलिस कर्मचारी भी कोरोना के शिकार हुए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि लोग कोरोना से बचने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें।

जिले में मिले 95 नए मरीज, 24 हुए डिस्चार्ज
बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक जिलेभर में कोरोना के 95 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 6665 हो गई है। इसके अलावा 24 मरीज स्वस्थ हो गए। एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 881 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 52 पहुंच गई है।

Leave a Reply