बड़ी खबर: मंत्री ने मुफ्त नल लगाने की घोषणा की है, पंचायत वसूल रहा शुल्क, पीएचई के अधिकारी भी खामोश

भिलाई @CG Prime News. दुर्ग जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल प्रदाय योजना का नल कनेक्शन देने ग्राम पंचायत गामीणों से पैसा वसूल रही है। जबकि लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री व अहिवारा के विधायक गुरु रुद्र कुमार जिनका यह निर्वाचन क्षेत्र भी है, उन्होंने नि:शुल्क नल कनेक्शन देने की घोषणा की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में इसका ऐलान किया था। पीएचई के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी मामले मेंं हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने ग्राम भटगांव में मिनीमाता अमृत धारा नल-जल योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) निर्माण, पॉवर पंप स्थापना और वितरण के लिए पाइप लाइन विस्तार किया गया है। अब गांव में घर-घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। नल कनेक्शन के लिए ग्राम सरपंच ललिता देशमुख द्वारा पूर्व में कुछ लोगों से 2500 रुपए और अब 1000 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इतना ही नहीं पैसा देने के बाद भी कई लोगों को नल कनेक्शन संबंधित सामग्रियां व लेबर चार्ज खुद वहन करना पड़ रहा है। इस संबंध मेंं यीशु साहू और सुकृत दास सहित ग्रामीणों ने मंत्री से मुलाकात की थी। मंत्री ने साफ कहा था कि हर घर में मुफ्त में नल लगेगा। इसके बाद भी अब तक शुल्क वसूली पर रोक नहीं लगी है।

Leave a Reply