Big Breaking : फांसी लगाने से पहले दसवीं के छात्र ने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड के नाम लिखा पोस्ट, लव यू लिखकर झूल गया फंदे पर

भिलाई @ CG Prime News. दसवीं के छात्र अपना दिल टूटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने फंदे पर झूलने से पहले इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड के लिए इमोशन पोस्ट लिखा। उसके बाद उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चरोदा जीआरपी चौकी प्रभारी रमेश पांडेय ने बताया घटना गुरुवार की शाम 4.30 से 5 बजे के बीच की है। मृतक नाबालिग (15 वर्ष) घर पर अकेला था। रेलवे कर्मी पिता ड्यूटी पर गए थे। नाबालिग ने सीट में लगे लोहे की पाइप में चुनरी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। पहली पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि नाबालिग दिमागी रूप से परेशान रहता था।

जानिए इंटाग्राम में क्या किया है पोस्ट

नाबालिग ने इंस्टाग्राम में लिखा कि आज मेरे और ….के रिलेशन को टूटे 9 महीने हो गए। पता नहीं कैसे मैंने उसके बिना 9 माह गुजारे हैं। इन नौ महीनों में एक दिन भी ऐसा नहीं था कि जिस दिन मैंने उसका जिक्र न किया हो। भले ही आज वह मुझसे दूर किसी और के साथ है, लेकिन दर्द तो होता है यार। मैंने उसके साथ तीन साल बिताए, लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा था कि वो मुझे छोड़कर चली जाएगी। मैंने उन तीन साल में उसकी हर एक ख्वाहिश को पूरी करने की कोशिश किया……

मतलब जानते हो यार वो न कुछ अलग थी। सबसे हटकर थी। हां उसका दिमाग थोड़ा बच्चे वाला था, लेकिन जो भी हो वो सबसे अलग थी। भले ही वह अब किसी और की हो चुकी है, लेकिन मेरा प्यार इन नौ महीनों में उसके लिए कभी खत्म नहीं हुआ है और होने भी नहीं दूंगा। अब उसके लिए मैं एक ऐसा लड़का बन गया हूं, जो लड़कियों को बदनाम करता है। उसने आखिरी बार मुझे गेट लॉस्ट बोलकर छोड़ा था। मेरी जान तुम मेरे पास हो या न हो तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी। हमेशा खुश रहना। सो पैप्पी ब्रेकअप एनिवर्सरी….। लव यू…मेरा प्यार।

Leave a Reply