शराब खरीदने लाइन में खड़े डॉक्टर के जेब से मोबाइल पार, पुलिस में शिकायत

भिलाई. CG Prime News @ रिसाली अंग्रेजी शराब दुकान के सामने लाइन में लगे पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के डॉक्टर के जेब से चोर ने मोबाइल पार कर दिया। उन्हें भनक तक नहीं लगी। जब फोन करने जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था। इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 (चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को रात 7 बजे की घटना है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आई स्पेशलिस्ट डॉ. सुशील कुमार कुशवाहा (56 वर्ष) अंग्रेजी मार्केट शराब दुकान पहुंचे। जहां शराब प्रेमियों की अच्छी भीड़ थी। डॉ. सुशील लाइन में खड़े हो गए और अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। फुलपैंट की जेब में एंड्राइड मोबाइल को रखा था। भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने बड़ी सफाई से उनके जेब से मोबाइल पार कर दिया। पहले आस पास में खोजबीन की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply