Big Breaking: राजनांदगांव की पूर्व मेयर शोभा सोनी की कोरोना से मौत, पति और बेटी भी मिले थे पॉजिटिव

रायपुर. CG Prime news. राजनांदगांव की पूर्व महापौर और वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की कोरोना से मौत हो गई। एम्स रायपुर में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली। पिछले करीब 10 दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद राजनांदगांव के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बाद में तबियत बिगडऩे पर उन्हें एम्स रायपुर रेफर किया गया था।

अगस्त महीने में पूर्व महापौर सोनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके पति और फिर बेटी भी पॉजिटिव पाए गए थे। राजनांदगांव में इलाज के दौरान पति और बेटी ठीक हो गए जबकि शोभा को रायपुर एम्स रेफर किया गया था। कुछ दिन पहले उन्होंने एम्स के कोरोना वार्ड से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी।

Leave a Reply