भिलाई. CG Prime News @ एक ही रात में चार सेंधमारी से बौखलाई पुलिस चोरों के पीछे पड़ी तो एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ जो लॉकडाउन के बीच चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के सामने आरोपियों ने पांच घरों में चोरी करने की बात बताई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 78 हजार की मशरूका बरामद किया। जब पुलिस ने गिरोह की गुंडली खंगाली तो तीन आरोपियों के खिलाफ दर्जनों भर चोरी के मामले विभिन्न थाना में दर्ज पाए गए। पुलिस उक्त गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की है।
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि पीछले दिनों से लगातार चोरियां हो रही थी। टीम गठित कर क्षेत्र के संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई। तब चौकाने वाले खुलासे हुए। लॉकडाउन में सेंधमारी को अंजाम देने वाले आरोपियों में विकास चौहान उर्फ गोलू,जब्बार कुरैशी, गौतम ठाकुर, जावेद अहमद और जुबेर कुरैशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पांच घरों में चोरियां करना स्वीकार किया। जिस घर में घुसे, जो मिलता था उसी पर हाथ साफ कर लेते। चोरी की वस्तुओं को बेचकर हिस्सा कर लेते थे। उस चोरी के पैसे से नशे और अैय्यासी करते थे। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, सिलेंडर, बर्नल, कॉसा की थाली और नकदी बरामद किया है।
तीन की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी विकाश चौहान उर्फ गोलू, जब्बार कुरैशी और गौतम ठाकुर के खिलाफ चोरी जैसे दर्जनों अपराध दर्ज है। तीनों आदतन चोर है। पूराने अपराधिक प्रकरण के मद्देनजर तीनों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इसके लिए एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर से अनुमति लूंगा।