Monday, December 29, 2025
Home » Blog » भिलाई में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक और टेलीग्राम के माध्यम से दिया गया झांसा

भिलाई में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक और टेलीग्राम के माध्यम से दिया गया झांसा

ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर भिलाई के संगीतकार से 18 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

by cgprimenews.com
0 comments
India vs South Africa Raipur ODI, Raipur Cricket Match Tickets, Shaheed Veer Narayan Stadium, CSCS Ticket Rates, Raipur ODI 3 December, Student Ticket Raipur ODI, Ticketgenie Raipur Match Booking, Raipur Cricket News, IND vs SA Tickets 2024

भिलाई। शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर-6 भिलाईनगर पुलिस ने इस संबंध में साइबर अपराध का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (In Bhilai, a man was duped of Rs 18 lakh in the name of online trading through Facebook and Telegram)

भिलाई नगर थाना टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि विनीत कराटप  (42 वर्ष), मकान नंबर 5/ए, सड़क 36, सेक्टर-5 भिलाईनगर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे पेशे से म्यूज़िशियन हैं और टेलीग्राम का उपयोग लंबे समय से कर रहे हैं। 16 अगस्त 2025 को उनके फेसबुक आईडी पर नामक फेसबुक अकाउंट से संदेश मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग से लाभ कमाने की जानकारी दी गई।

मुनाफा के चक्कर में गवाए 18.22 लाख गवाएं

कुछ दिनों बाद उसी व्यक्ति ने टेलीग्राम आईडी से संपर्क किया और ट्रेडिंग खाता बनवाकर 22,000 रुपये की पहली राशि जमा करवाई। प्रारंभ में 6,000 रुपये का मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद अलग-अलग खातों में आवेदक से 18,22,000 रुपये तक की राशि निवेश कराई गई।

ठगों ने टैक्स के नाम पर भी झटके रकम

विनीत कराटप के अनुसार, जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स के नाम पर अतिरिक्त 4,50,000 रुपये की मांग की और भुगतान के बाद उनका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया। आरोपियों ने मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए।

धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

पीड़ित ने जब सभी दस्तावेज़ और बैंक लेनदेन के विवरण पुलिस को सौंपे, तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) बी.एन.एस. एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों को ट्रेस करने पुलिस का प्रयास

भिलाई नगर पुलिस अब बैंक खातों और सोशल मीडिया आईडी की ट्रेसिंग कर रही है। पुलिस ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया प्रोफाइल से निवेश से जुड़ी सलाह पर भरोसा न करें।

ad

You may also like