Monday, December 29, 2025
Home » Blog » CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने घोटाले में संलिप्त तीन पटवारियों को गिरफ्तार किया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारतमाला मुआवजा घोटाले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने घोटाले में संलिप्त तीन पटवारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश पटेल, लेखराम देवगन और बसंती धृतलहरे शामिल हैं।

सात दिन की रिमांड पर भेजा

EOW ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों पटवारियों को सात दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। अब ये आरोपी 4 नवंबर तक EOW की रिमांड में रहेंगे।

शासन को हुआ नुकसान

इन तीनों पटवारियों पर आरोप है कि भूमाफियाओं के साथ मिलकर गलत तरीके से खाता विभाजन किया। जिससे शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा। आरोपियों ने मुआवजा राशि में हेराफेरी कर सरकारी जमीनों को निजी नामों में दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि कल ही हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सभी आरोपी अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। इसके बाद EOW ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों पटवारियों को हिरासत में ले लिया।

जांच की जाएगी

EOW अधिकारियों के मुताबिक, रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से भूमाफियाओं से सांठगांठ और मुआवजा वितरण में गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज़ों और वित्तीय लेनदेन की जांच की जाएगी। की जाएगी।

ad

You may also like