CG Prime News@रायपुर. SIR survey will be conducted in Chhattisgarh on the lines of Bihar बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर (SIR) सर्वे होगा। सोमवार को चुनाव आयोग (election commission of india) ने इसकी घोषणा कर दी। दरअसल देश के 12 राज्यों में अविशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। चुनाव आयोग ने बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा।
प्रक्रिया होगी शुरू
SIR सर्वे के तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टर्स ने टॉप-टेबल एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) प्रक्रिया पहले कराई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त आगे की प्रक्रिया करेगा।
वोटर लिस्ट होगा फ्रीज
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आज रात से ही इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख वोटर्स हैं। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा।
बिहार से शुरू हुआ SIR
चुनाव आयोग ने बताया कि एसआईआर (SIR) का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोडऩे और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा। हमने एसआईआर की शुरुआत बिहार से की थी। यहां एसआईआर कामयाब रहा। इसे लेकर राज्य में जीरो शिकायतें मिलीं।
1 जनवरी 2025 के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2.11 करोड़ वोटर्स
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव (chhattisgarh panchayat chunav) में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 1 जनवरी 2025 की तिथि में प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 बताई थी। इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता, एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता और 728 तृतीय जेंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में निर्वाचकों का लिंगानुपात 1024 है।


