दुर्ग में चाय पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered at Durg railway station, four accused arrestd दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में चाय पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो नाबालिग सहित चार युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकूृ से गोदकर हत्या कर दी। घटना 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छह दिन बाद इस अंधे कत्ल को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने स्टेशन पर बैठे व्यक्ति से चाय पीने के बहाने पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों को पकडऩे पुलिस ने बनाई थी विशेष टीम

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के लिए एक विशेष टीम बनाई। टीम ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवकों की पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती इलाके के रहने वाले के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पैसों के लिए मार दिया चाकू

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे 20 अक्टूबर की रात स्टेशन के पास चाय पीने गए थे। पैसे न होने पर उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से पैसे मांगे। जब उसने देने से इनकार किया और विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की। इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और उनमें से एक अपचारी बालक ने चाकू निकालकर उस व्यक्ति की गर्दन, पेट और सीने पर वार कर दिया। घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

6 दिनों तक पुलिस ने की आरोपियों की तलाश

घटना 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की है। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मोहन नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। शुरुआत में हत्यारों की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने इसे अंधे कत्ल के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने चाकू भी किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू (19 वर्ष), निवासी सिकोला भाठा, और सावन नेताम (20 वर्ष), निवासी बॉम्बे आवास, उरला मोहन नगर के रूप में हुई है। इनके साथ दो अपचारी बालकों को भी पकड़ा गया है।

नहीं हो पाई मृतक की पहचान

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है। मोहन नगर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।