Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में सीमेंट लोड मालगाड़ी हुई डिरेल, वैगन के चारों पहिए पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

भिलाई में सीमेंट लोड मालगाड़ी हुई डिरेल, वैगन के चारों पहिए पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Cement-laden goods train derails in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में एक मालगाड़ी डिरेल होने से हड़कंप मच गया। वो गनीमत रही कि मालगाड़ी की स्पीड कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन से अहिवारा तक एसीसी और जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के लिए बिछाई गई रेल लाइन में शनिवार तड़के सुबह यह हादसा हुआ।

cg prime news

भिलाई में सीमेंट लोड मालगाड़ी हुई डिरेल, वैगन के चारों पहिए पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

वैगन के चारों पहिए पटरी से नीचे उतरे

मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी अहिवारा में स्थित जेके लक्ष्मी कंपनी से सीमेंट लोड कर भिलाई तीन आ रही मालगाड़ी के एक वैगन के चारों पहिए पटरी से उतर गए। गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंचा और हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से वैगन के पहिए को पटरी पर फिर से लाया गया।

जांच के बाद किया रवाना

मालगाड़ी की डिरेल होने की घटना की रेलवे अधिकारी पूरी तरह जांच की। जिसके बाद सीमेंट लोड मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया। आपको बता दें कि इस रेलवे स्लाइडिंग पर सिंगल लाइन ही है। यहां पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती।

ad

You may also like