एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Massive fire breaks out at Dhaka airport several flights divertedभारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शनिवार को आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया। अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।

cg prime news
एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

किसी की जान नहीं गई

फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है। काला धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई। एक्सपट्र्स का कहना है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

9 फ्लाइट्स दूसरे एयरपोर्ट पर भेजी गईं

ढाका एयरपोर्ट पर आगजनी की वजह से अब तक कुल 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर भेजना पड़ा है। इनमें से 8 प्लेन चटगांव एयरपोर्ट पर उतरे, और एक सिलहल एयरपोर्ट पर उतारा गया। इनमें दो प्लेन ऐसे थे जो पहले चटगांव से ही ढाका जाने के लिए उड़े थे। बाकी छह प्लेन इंटरनेशनल थे, जिनमें एक बैंकॉक से और दूसरा मिडिल ईस्ट से आया था।

फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गईं है। इनमें बांग्लादेश फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो फायर यूनिट्स और नौसेना की टीमें शामिल हैं।

विमानों की उड़ानों पर असर

बाटिक एयर की कुआलालंपुर जाने वाली और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें फिलहाल रनवे पर पर रुकी हुई हैं। बैंकॉक से आई यूएस-बांग्ला और शारजाह से आई एयर अरेबिया की उड़ानों को ढाका के बजाय चटगांव में उतार दिया गया है। इंडिगो की दिल्ली वाली उड़ान को कोलकाता भेज दिया गया है। कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान हवा में ही चक्कर काट रही है और अभी उतर नहीं पा रही है। सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को ढाका में उतारने के बजाय वापस चटगांव भेज दिया गया है।