CG पुलिस का कॉन्स्टेबल 1 लाख रिश्वत लेते कैमरे में कैद, आबकारी एक्ट केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे रुपए

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. CG Police constable caught on camera taking bribe of Rs 1 lakh बिलासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने आबकारी एक्ट केस में फंसाने की धमकी देकर पीडि़त से 1 लाख 5 हजार रुपए लिए हैं। कॉन्स्टेबल का पैसे गिनते हुए वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

पीडि़त जोगी नायक ने पुलिस कॉन्स्टेबल के रिश्वत लेने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की है। आरक्षक की पहचान गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के रूप में हुई है। जिन पर कार्रवाई की मांग की गई है।

वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा रिश्वतखोर

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीडि़त जोगी नायक की पत्नी कामिनी नायक ने कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े को 1 लाख 5 हजार रुपए हैं। कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े पैसों को गिन रहे हैं। नोटों का एक बंडल पलंग पर दिख रहा है, जिसमें 500 की गड्डियां हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कामिनी नायक कुछ नोटों को अपने हाथ में रखे हुए दिख रही हैं। पुलिसवाले को बता रही हैं कि उनके पास इतने ही पैसे हैं। उसके पति को छोड़ दीजिए। पुलिसकर्मी पैसों को गिनते नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जमीन गिरवी रखकर दिए पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल का नाम गजपाल जांगड़े है, जो पचपेड़ी थाने में पोस्टेड है। पीडि़त ने कॉन्स्टेबल को जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए दिए। गजपाल जांगड़े ने 2 लाख की डिमांड की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 6 अक्टूबर की शाम मानिकचौरी के रहने वाले जोगी नायक को हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया था। इस दौरान आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। सरकारी क्वार्टर में चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर जोगी नायक को जमकर डराया, धमकाया। जोगी नायक के खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज करने की धमकी दी। साथ ही 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेजने की धमकी दी। इससे जोगी नायक घबरा गया।