CG Prime News@भिलाई.Husband and wife arrested for stealing laptops and mobile phones from homes in the name of begging दुर्ग जिले में घूम-घूमकर भीख मांगने के नाम पर चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी कर जमीन पर गाड़ कर रखे आठ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को थाना भिलाई भट्टी में में पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई।
लैपटॉप चोरी किया
शिकायत में उसने बताया कि रात्रि के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर में प्रार्थी की माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर ने प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि घूम-घूमकर भीख मांगने वाले एक पुरूष और एक महिला के द्वारा रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप और मोबाईल खरीदने के लिए लोगों से पूछ रहे है। सूचना पर संदेही हेमंत सोबर और नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
ओवर ब्रिज के नीचे छिपाया था चोरी का सामान
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग, भिलाई, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर खुले मकान से मोबाईल और प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल और लैपटाप को दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गड्ढा कर उसके उपर मिट्टी डालकर छिपा देना बताया। आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेलवे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल 8 विभिन्न कंपनियों के मोबाईल और एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. हेमंत सोबर, पिता शंकर सोबर, उम्र 30 साल गजरा चौक के पास थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर
2. नागमणि, पति हेमंत सोबर, उम्र 25 साल गजरा चौक के पास सिरगिटटी




