CG Prime news@रायपुर. Mahadev Satta App: Supreme Court grants bail to 12 accused छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप केस के आरोपियों को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने 12 आरोपियों को जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सुदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने सुनवाई की। इसके बाद आरोपियों को जमानत पर फैसला सुनाया। बता दें कि पिछले ढाई साल सभी आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को भी मिली जमानत
याचिकाकर्ता के वकील गगन तिवारी ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट से सभी 12 आरोपी को जमानत मिल गई है। इसमें कुछ छत्तीसगढ़ तो कुछ बिहार के हैं। साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जांच अधिकारियों ने कोर्ट में सभी दस्तावेज पेश किए। इसके बाद बेल मिली है। इसमें 13 गवाह हैं। अभी भी मामले की जांच चल रही है।
इन्हें मिली जमानत
महादेव ऑनलाइन ऐप से जुड़े रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, निलंबित कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट से दस्तावेज प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।
70 से ज्यादा मामलों में 300 गिरफ्तार
महादेव सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ में 70 से ज्यादा मामला दर्ज हैं। इसमें 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 3 हजार से ज्यादा खाते मिले हैं, जिसे ब्लॉक कराया जा रहा है। इन खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ में पहली FIR 31 मार्च 2022 को मोहन नगर थाना में की गई थी। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि भिलाई में जूस सेंटर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा का किंग है। वह अपने दोस्त रवि उप्पल, कारोबारी अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इसमें कई सराफा, सरिया, कपड़ा कारोबारियों का पैसा लगा है।
इसमें पहली गिरफ्तारी दुर्ग के आलोक सिंह, खड्ग सिंह और राम प्रवेश साहू की हुई थी। तीनों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के दौरान महादेव सट्टा बुक का खुलासा हुआ। उसके बाद सुपेला, फिर जुलाई में रायपुर के तेलीबांधा में केस दर्ज किया गया। इसमें 70 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई।




