Friday, December 5, 2025
Home » Blog » Durg Breaking: टेमरी में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 1 लाख सुपारी देकर कराया मर्डर, 6 आरोपी गिरफ्तार

Durg Breaking: टेमरी में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 1 लाख सुपारी देकर कराया मर्डर, 6 आरोपी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Six accused arrested for murdering a woman in Temri, Durg दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक महिला की सिर कुचलकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया की महिला की हत्या एक लाख रुपए सुपारी देकर कराई गई थी। मृत महिला की पहचान पोटिया चौक निवासी गंगोत्री ऊर्फ गंगा जांगड़े के रूप में हुई थी।

लोगों को नौकरी लगाने के लिए देती थी पैसा

पुलिस ने बताया कि मृत महिला दो व्यक्तियों के संपर्क में थी। उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से गंगोत्री रकम देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नहीं लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किये। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया और नौकरी नहीं लगा रहे हो। तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20/09/2025 को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा।

ऐसे की हत्या की प्लानिंग

मृतिका गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20/09/2025 को साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी। इससे आरोपी डर गया और अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिए एक लाख की रकम देकर तैयार किया। रकम निर्भय के छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने वीडियो कान्फ्रेंस में बात कर हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था।

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि योजना के मुताबिक 19 सितंबर को आरोपी ने मृत महिला को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले उसे ढाबा ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट, चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिया। मृतिका का जेवर एक आरोपी ने उतारा। मृतिका का मोबाईल निर्भय ने रखा। दोनों आरोपी बाईक से बाफना टोल प्लाजा आए। ढाबा में खाना खाए फिर कातुल बोर्ड आ गए।

मोबाइल और बाइक छुपाकर हो गए फरार

आरोपियों ने मृतिका का जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेंक दिया। एक आरोपी ने अपनी बाईक हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 07 डी वाय 4975 को मित्र विधि से संघर्षरत बालक और जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया। आरोपी निर्भय ने मृतिका के मोबाईल को मनीष बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गए।

मामले में आरोपी निर्भय, मनीष बंजारे, जयदीप साहू, पवन कुमार, हेमलता बंजारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाना जेवर लूटना व अपराधी को संरक्षण देना पाये जाने पर विधिवत धाराओं का समावेश किया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पार्टी संभावित स्थल पर रवाना हुई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़्र
2. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग
3. मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई
5. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई
6. विधि से संघर्षरत बालक

You may also like