BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर युवती ने लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप, बोली-उनके साथ अफेयर था

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. A woman has accused BJYM president Rahul Tikariya of sexual harassment छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। पहले चाचा ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अब एक युवती ने बीजेवायएम अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने मीडिया के सामने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती हग-स्मूच किया-टच कराया फिर सेक्स करने की कोशिश की।

cg prime news
BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर युवती ने लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप, बोली-उनके साथ अफेयर था

आरोप बेबुनियाद

इन आरोपों पर भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है। कांग्रेस बौखलाकर चरित्र हनन में उतर आई है। अब पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी प्रवक्ता ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। बतां दें कि कुछ दिन पहले ही टिकरिहा पर उनके कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।

पीडि़ता ने बताया रात में मिलने बुलाया

पीडि़ता ने मीडिया के सामने आकर कहा कि जब मैं कक्षा 10वीं में पढ़ रही थी, तब राहुल टिकरिया आए थे। हमने पढ़ाई में तेज लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर उनसे बातचीत की थी। तब उन्होंने स्पीकर बंद करवा दिया। उस समय होली का समय चल रहा था। उसी रात उसने फोटो भेजने की बात कही। जब मैंने मना किया तो राहुल ने मेरे ऊपर विश्वास नहीं है कहने लगा। फिर वह मिलने की बात कहने लगा।

रोज रात को मैसेज करके परेशान करता था। मैंने रिप्लाई नहीं किया। एक दिन मैने मैसेज करके पूछा। उसके भाई की सगाई होने वाली थी। 5 अप्रैल की रात 12 बजे मैं उससे मिलने गई थी। खेत के पास से वह मुझे साथ ले गया। रात 1 बजे उसने सेक्स करने की कोशिश की। स्मूच किया, हग किया और जबरदस्ती टच करवाया। उस दौरान मेरा पीरियड चल रहा था। मुझे गर्भवती होने का डर था, इसलिए मैंने सेक्स करने से मना किया। तब राहुल ने मुझे ये कहकर छोड़ दिया कि मैसेज कॉल में बात होती रहेगी।

शादी करने का राहुल ने किया था वादा, अब मुकर गया

युवती का कहना है कि राहुल टिकरिया ने पहले उसे भरोसे में लेकर शादी का वादा किया। लेकिन बाद में मुकर गए। युवती का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद उसका परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। अब वह चाहती है कि राहुल टिकरिया उससे शादी करें ताकि उसकी इज्जत और जिंदगी सुरक्षित हो सके।