जांजगीर चांपा में सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश, 10.44 लाख जब्त

cgprimenews

7 दिन में पुलिस ने लूट की पूरी रकम बरामद

जांजगीर-चांपा। जिले की पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और पैनी जांच के दम पर 06 सितम्बर की रात नैला क्षेत्र में हुए 10 लाख रुपए की बड़ी लूटकांड का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। पुलिस ने 07 दिनों के भीतर शातिर लूटेरों को धर दबोचते हुए पूरी लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, चाकू और सर्जिकल ब्लेड जब्त किया है। (Sensational robbery case exposed in Janjgir Champa, 10.44 lakh seized)

cgprimenews
लाख रुपए की बड़ी लूटकांड का खुलासा

एसएसपी ने बतया कि घटना 6 सितम्बर  की रात करीब 9.15 बजे नैला कुबेर पारा गली की है। व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपनी दुकान से स्कूटी पर लाखों रुपए लेकर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए लुटेरों ने उन्हें रोककर चाकू की नोक पर बैग में रखे रुपए लूट लिए और फरार हो गए। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 04 विशेष टीम गठित की और साइबर टीम ने जांच शुरू की।

पूर्व नौकर और नाबालिग ने बनाई रणनीति

एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, संदिग्धों से पूछताछ की और घटना का रिक्रिएशन कर अहम सुराग हासिल किए। साइबर टीम की सक्रियता से व्यापारी का पूर्व नौकर और विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक मास्टर माइंड निकला, जिसने अपने साथियों मुकेश सूर्यवंशी और नितेश पंडित उर्फ विक्की के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना से 17 दिन पहले बनाई योजना

एसएसपी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ। घटना से करीब 17 दिन पहले आरोपियों ने बैठक कर योजना बनाई थी। व्यापारी की दिनचर्या की जानकारी पूर्व नौकर ने दी थी। घटना के दिन वही व्यापारी की दुकान में एक दिन के लिए काम पर आया और मौके की तलाश में अपने साथियों को सूचना देकर लूट की वारदात करवाई।

सूर्यवंशी ने पूर्व में हत्या का प्रयास

एएसपी ने उमेश कुमार कश्यप बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बोड़सरा शराब दुकान में जुलाई माह में हुई करीब 2.40 लाख रुपए की चोरी में भी शामिल होना कबूल किया, जिसमें से 64 हजार रुपए बरामद हुए। वहीं आरोपी मुकेश सूर्यवंशी पर पूर्व में हत्या प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

लूट की वारदात में इनकी भूमिका सराहनीय

इस सनसनीखेज खुलासे में एएसपी उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में मुलमुला थाना प्रभारी पारस पटेल, साइबर टीम के विवेक सिंह, मनोज तिग्गा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस बड़ी सफलता ने जहां जिले में दहशत फैलाने वाले लुटेरों का खात्मा किया है।