शिव-पार्वती विवाह प्रसंग में गूंजा भक्ति भाव, रामकथा महिमा में उमड़े श्रद्धालु

cgprimenews

सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य

भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद सिंह के संयोजन में आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में चल रही श्रीराम कथा महिमा के दूसरे दिन का आयोजन भव्यता और आस्था के साथ संपन्न हुआ। कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान की लीलाओं का श्रवण करते हुए भाव-विभोर नजर आए। (Devotion resonated in the context of Shiva-Parvati marriage, devotees thronged to hear the glory of Ram Katha)

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन समेत समाजसेवी और व्यापारी वर्ग की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। कथा वाचक राजन महाराज ने मानस घाट की दिव्य चर्चाओं के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म प्रसंग का गहन एवं आध्यात्मिक वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य है और समाज को संगठित होकर अपनी परंपराओं व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया, जो लोभ और स्वार्थ के कारण धर्म बदल लेते हैं। नगरवासियों की बढ़ती आस्था और सहभागिता से यह कथा न केवल धार्मिक उत्सव का रूप ले रही है, बल्कि समाज में एकता, भक्ति और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश भी दे रही है।

प्रभु श्रीरामचंद्र के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाएंगे

महाराज ने भगवान शिव–पार्वती विवाह का अद्भुत और भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। इस दिव्य प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया और पूरा कथा स्थल हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। कथा के अंत में राजन  महाराज ने जानकारी दी कि कथा के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। दिन-प्रतिदिन श्रीराम कथा महिमा का यह आयोजन अधिक आकर्षक एवं आध्यात्मिक रंग ले रहा है।