बिना हेलमेट वालों पर सख्ती : दो दिन में 1.12 लाख जुर्माना वसूले

cgprimenews

ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन में किया 250 चालान

भिलाई. सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस अब और भी गंभीर हो गई है। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने सिर्फ दो दिनों में 250 चालान काटे और 1 लाख 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला। बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग अब भी नियमों को नजरअंदाज कर हेलमेट पहनने से गुरेज कर रहे हैं। (Strictness on those without helmets: 1.12 lakh fines collected in two days)

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मुरगा चौक से लेकर सेक्टर-9 चौक तक की सेंट्रल एवेन्यू रोड को “कम्पल्सरी हेलमेट वियरिंग जोन” घोषित किया गया है। यहां विशेष टीम तैनात कर रोज कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

नो हेलमेट, नो पेट्रोल नीति लागू

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। ट्रैफिक टीआई पुष्पेंद्र भट्ट ने अपनी टीम के साथ पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनके खिलाफ मौके पर चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया गया है कि वे बिना हेलमेट पहुंचे चालकों को पेट्रोल न दें। यदि कोई पंप संचालक नियम तोड़ते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की सुरक्षा है प्राथमिकता

एएसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन सुरक्षा” का मकसद केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा—“जब कोई व्यक्ति बाइक से निकलता है तो उसका परिवार उसके सुरक्षित लौटने का इंतजार करता है। हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।”
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने से बचें। इससे सड़क हादसों और गंभीर चोटों के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।