CG Prime News@रायपुर. Naxalite encounter in Gariaband, ten Naxalites killed छत्तीसगढ़ के गरियाबांद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में 10 नक्सलियों की ढेर होने की सूचना सामने आ रही है। वहीं एनकाउंटर में 1 करोड़ का ईनामी सीसी मेंबर मॉडेम बालाकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ गोलकोंडा राजेंद्र उर्फ चिन्नी उर्फ मनोज के मारे जाने की खबर है। उसकी उम्र 58 वर्ष है।
सेंट्रल कमेटी मेंबर बालाकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था। रायपुर रेंज के आईजी (IG) अमरेश मिश्रा ने बताया, गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कई नक्सली मारे गए हैं।
एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
गरियाबंद एसपी (SP) निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के शोभा थाना और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की यह मुठभेड़ चल रही है। हालांकि, अभी मुठभेड़ जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना मिलने पर गरियाबंद ई-30 (E 30), एसटीएफ (STF) और कोबरा (COBRA) की टीम रवाना हुई थी। जहां मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर हो गए हैं। संभावना है कि इस एनकाउंटर में कई बड़े नक्सली ढेर हो गए हैं।

