CG Prime News@भिलाई. Two people died after flowing in the drain of Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में एमजे कॉलेज के पास विनोबा नगर नाले में मछली पकडऩे के दौरान तेज बहाव में बहे दूसरे व्यक्ति की भी लाश एसडीआरएफ को मिल गई है। एसडीआरएफ (SDRF) के नगर सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान पवन खुटेल, उम्र 34 वर्ष का शव झाडिय़ों में फंसा मिला। जिसे नाले से निकालकर स्मृति नगर चौकी पुलिस को सौंपा गया।
नाले में मछली पकडऩे गए थे तीन लोग
मिली जानकारी के अनुसार 9 सिंतबर की रात करीब 10 बजे बारिश थमने के बाद तीन लोग मछली पकडऩे के लिए भिलाई के विनोबा नगर नाले पर पहुंचे थे। नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू मछली पकडऩे के लिए गए थे। जाल बिछाते समय पवन का पैर फिसल गया। वह तेज बहाव में बहने लगा।
तीसरे साथी ने दी मोहल्ले के लोगों को सूचना
उसको बचाने के लिए उनके साथी पीलू भी नाले में कूद पड़ा। लेकिन, तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। दोनों नाले के तेज बहाव में बह गए। तीसरे साथी नरेंद्र वर्मा ने तेज बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की। उसने तुरंत मोहल्ले में जाकर घटना की सूचना दी। पवन के छोटे भाई कृष्णा ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई थी। एसडीआरएफ ने लगातार दो दिनों तक रेस्क्यू चलाकर दोनों का शव बरामद कर लिया है।
शव परिजनों को सौंपा
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि नाले में बहे एक शख्स का शव बुधवार दोपहर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया था। जिसका शव बरामद किया गया था उसकी पहचान पीलू निषाद, पिता फूल सिंह निषाद, उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबा नगर जुनवानी के रूप में की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
सुबह से एसडीआरएफ ने चलाया था रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बुधवार को तड़के सुबह से टीम नाव लेकर नाले में उतरी थी। घटना स्थल से लेकर एक किमी. के बहाव क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया था। बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला था। जिसे नाले से निकालकर शव पुलिस को सौंपा गया था।

