भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर बिना हेलमेट नहीं चला सकेंगे गाड़ी, पुलिस ने घोषित किया ग्रे स्पॉट क्षेत्र
1 min read

भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर बिना हेलमेट नहीं चला सकेंगे गाड़ी, पुलिस ने घोषित किया ग्रे स्पॉट क्षेत्र

CG Prime News@भिलाई. Driving without helmet is prohibited on Bhilai’s Central Avenue मिनी इंडिया भिलाई में अब बिना हेलमेट वाले दुपहिया चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक पूरे मार्ग को ग्रे स्पॉट क्षेत्र घोषित कर यातायात पुलिस ने इस विशेष कार्यवाही की शुरुआत की है।

cg prime news
भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर बिना हेलमेट नहीं चला सकेंगे गाड़ी, पुलिस ने घोषित किया ग्रे स्पॉट क्षेत्र

जिले में हेलमेट पहनना अनिवार्य

दुर्ग जिले में हेलमेट पहनना अनिवार्य है। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत भिलाई के सेंट्रल ऐवन्यू में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। इस क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न और तीन सवारी जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे थे।

हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया

मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक पूरे मार्ग को ग्रे स्पॉट क्षेत्र घोषित कर यातायात पुलिस ने विशेष कार्रवाही शुरू कर दी। पुलिस ने रेल चौक सेक्टर-6, मुर्गा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक और सेक्टर-8 चौक पर हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू किया। यातायात पुलिस ने साफ कहा है कि यह कार्रवाई सतत चलेगी और आने वाले दिनों में इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।

नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति लागू

दुर्ग जिले में पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर कलेक्टर द्वारा पाबंदी लगाई जा चुकी है। नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति लागू कर दी गई है। पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल न दिया जाए। प्रशासन का मानना है कि इस नीति से हेलमेट उपयोगिता बढ़ेगी और सड़क हादसों पर नियंत्रण होगा। जिले में पेट्रोल पंपों पर इसका पालन किया जा रहा है।