3 युवकों ने मिलकर नाबालिग लड़के से किया अननैचुरल सेक्स, फिर कर दी बेरहमी से हत्या, वारदात जानकर उड़ जाएंगे होश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गणेश उत्सव देखने गए एक नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

इतना ही नहीं घटना के बाद अपराधियों ने शव को झाड़ियों के बीच कीचड़ में छुपा दिया। पुलिस को यह मामला तब पता चला जब स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और करीब 12 दिन बाद यानी शनिवार को नाबालिग का शव बरामद किया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 14 साल का नाबालिग 12 दिन पहले से गायब था। परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने गुमशुदा दर्ज कर जांच हाथ में ली, लेकिन तलाश नहीं की। परिजन उसकी तलाश में लगे रहे। इसी बीच रविवार को तालाब के पास झाडिय़ों के बीच नाबालिग का शव मिला। लडक़े का शव मिलने के बाद पूरे गांव में हडक़ंप मच गया।

पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा

हत्या की घटना के बाद के पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने विजय धीरज को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी कुलदीप बंजारे व एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या करना बताया।

खुला हत्या का राज

पीएम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स और गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। पूछताछ में आरोपी विजय धीरज ने प्रार्थी के पुत्र के साथ अनाचार करना और उसके पुत्र की ओर से लोगों को बताने के डर से अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस और पॉक्सों एक्ट की धारा 4 जोड़ी जाकर करवाई की गई है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया है।