MP में गणेश उत्सव में जमकर बवाल, लव जिहाद की झांकी देख विशेष समुदाय ने किया पथराव

cg prime news

CG Prime News@भोपाल.Stones pelted on Ganesh festival tableau in MP मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गणेश उत्सव के दौरान शुक्रवार को जमकर बवाल मच गया। यहां लव जिहाद की झांकी बनाई गई है। जिसे देखकर विशेष समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। झांकी के विरोध में पथराव कर दिया। इस दौरान सूचना पर पुलिस बल भी पहुंचा। समझाने के बाद भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। सभी अपने घर चले गए हैं। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

झांकी मस्जिद के पास से गुजरी तो हुआ बवाल

उज्जैन जिले से 60 दूर स्थित महिदपुर में शुक्रवार को गणेश उत्सव की झांकी निकाली जा रही थी। इसमें लव जिहाद का दृश्य बनाया गया था, जिससे विशेष वर्ग नाराज हो गया। इसी दौरान जैसे ही झांकी मोती मस्जिद के पास से गुजरी तो कुछ उपद्रवियों ने समारोह पर पथराव कर दिया। इससे दोनों पक्षों में तनाव के बाद बवाल हो गया। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया और किसी तरह भीड़ को खदेड़ा।

तहसील कार्यालय घेरा

घटना के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने लव जिहाद की झांकी में पुतले को पहनाई टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम अजय होंगे ने तत्काल हटवाने की बात भी कही और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा। इसके बाद वहां मौजूद युवा नाराज हो गए और उपद्रवर करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने फ्लैगमार्च कर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया।