CG Prime News@भिलाई. Bhilai: Fraud using mule account, 5 accused arrested म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपियों को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो अपचारी बालक हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी मयंक जंघेल ने अपने खाते के दुरुपयोग की शिकयत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
जान पहचान का उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मयंक जंघेल की जान पहचान आरोपी पीयूष जंघेल से है। पीयूष ने मयंक के कोटक महेंद्रा बैंक सुपेला ब्रांच और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण Bank छुईखदान के खाता में साइबर ठगी का पैसा डालकर उसे निकाल लिया। मयंक को इसकी खबर तक नहीं लगी। जब प्रार्थी खातों से पैसा निकालने के बाद आइसक्रीम खाने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है।
उसने इसकी शिकायत कस्टमर केयर में की। जहां से उसे साइबर सेल में जाने के लिए कहा गया। जब पीडि़त साइबर सेल पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके खाते में ऑनलाइन ठगी का पैसा आया था। जिसे आरोपियों ने छलपूर्वक निकाल लिया। इसी कारण उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। जिसके बाद पीडि़त ने इस पूरे मामले की शिकायत सुपेला थाना में दर्ज कराई।
ऐसे लिया झांसे में
आरोपी पीयूष ने मयंक को 02.09.2025 को शाम करीबन 04.00 बजे फोन किया। उसे बोला कि उसके बैंक खाते में लिमिट हो गया है। उसे पैसे की आवश्यकता है। तुम्हारे खाते में पैसा डालूंगा उसे कैश निकाल कर दे देना। तब प्रार्थी ने उसे बोला कि कितना रकम निकालना है। पीयुष जंघेल ने एक लाख रूपए निकालने की बात कही। तब प्रार्थी बोला कि एक लाख रुपए नहीं निकल पाएगा फिर पीयुष जंघेल बोला कितना निकल पाएगा। मयंक ने उसे बताया कि उसके पास दो छोटा-छोटा अकाउंट है। जितना पैसा निकलेगा उतना निकाल कर दे दूंगा।
दोस्तों को भेजा पैसा लेने
आरोपी पीयुष जंघेल ने कहा कि ठीक है मैं आपके पास नहीं आ पाउंगा। अपने दोस्त मिनेश पाल और अजय कुमार जंघेल को आपके पास भेज रहा हूं। कुछ देर बाद मिनेश पाल और अजय कुमार जंघेल प्रार्थी के पास मॉडल टाउन में आकर एटीएम के सामने मिनेश पाल ने अपने मोबाईल से फोन पे के माध्यम से यूपीआई आईडी में प्रार्थी के छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के खाता में 20,000 रूपए डाला। जिसमे मुस्कान साहू का नाम प्रार्थी के मोबाईल में दिखा।
एटीएम से निकाला पैसा
कोटक महेन्द्रा बैंक खाता क्रमांक में 37,000 रूपए डाला, जिसमे भी मुस्कान साहू का नाम दिखा। पीडि़त ने उक्त राशि को अपने ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड के माध्यम से 20,000 रूपए एसबीआई एटीएम नेहरू नगर गुरूद्वारा रोड के पास से निकाल कर दिया। कोटक महेन्द्रा बैंक का एटीएम कार्ड नहीं होने से उस पैसा को दोस्त शुभम वर्मा के मोबाईल पर फोन पे नंबर पर ट्रांसफर किया। मैं, अपने दोस्त शुभम का एटीएम कार्ड रखा था जिसका पिन नंबर मुझे शुभम ने बताया था। उसी एटीएम कार्ड से 37,000 रूपए निकाल कर कुल 57,000 रूपए मिनेश पाल को दिया।
रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार
पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध 317(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी गिरफ्तार किए गए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उनि चितराम ठाकुर, प्र.आर. सुबोध पाण्डेय आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत, मिथलेश साहू शामिल थे।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. अजय कुमार जंघेल पिता नरेन्द्र उम्र 19 साल पता आर्य नगर कोहका,
2. मिनेश पटेल पिता महेन्द्र पटेल उम्र 19 साल पता अम्बेडकर चौंक टिकरा पारा रायपुर
3. पियुश जंघेल पिता संत कुमार उम्र 20 साल पता आर्यनगर कोहका,
4. आयुष नायडु पिता रमेश नायडु उम्र 22 साल पता ग्रीन वैली स्मृति नगर,
5. हर्ष चंन्द्राकर पिता लुकेश चंन्द्राकर उम्र 21 साल पता न्यु खुर्सीपार भिलाई,




