Big Breaking: छोटे ने बड़े भाई के सिर पर टगिया से तीन वार कर उतारा मौत के घाट

चंद समय में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाई. CG Prime News. छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर टगिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घर पर टीवी चैनल बदलने की बात पर दोनों में विवाद हो गया. आरोपी बसन यादव ने बड़े भाई धनराज यादव पर टगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया. पुलिस ने आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया. मौके से टगिया को जब्त किया है.
घटना शनिवार रात करीब 7.30 बजे की है. मोहन नगर पुलिस ने बताया कि स्केल बस्ती निवासी धनराज यादव आटो चालक है. उसका छोटा भाई बसंत यादव बकरी पालन किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों घर पर ही थे. टीवी में चैनल बदलने की बात पर दोनों लड़ने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े हुए औषधि चिकित्सा के पीछे शुभ के पास दोनों भीड़ गए. आक्रोशित बसंत ने धनराज के सिर पर टगिया से वार कर दिया. धनराज जमीन पर ठेर हो गया. इसके बाद भी निर्दयी उसके सिर पर 2 से 3 वार कर दिया. मौके पर ही धनराज यादव की मौत हो गई. बसन यादव वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया. दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply